जागरूकता अभियान: मुंगेली पुलिस द्वारा उड़ान सामर्थ्य का हौसले का अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों और साप्ताहिक बाजारों में किया जा रहा जागरूक,उड़ान रथ और बैनर पोस्टर के माध्यम अभिव्यक्ति एप, टोल फ्री नम्बर, गुड-टच. बैड-टच महिला अपराध एवं कानूनी अधिकार की दी जा रही जानकारी,,,,

हौसले की उड़ान: जिला पुलिस मुंगेली का सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता अभियान शुरू”

जिला पुलिस मुंगेली ने सार्वजनिक स्थानों और साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का हौसले का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत थाना/चौकी द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत उड़ान रथ और बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता को प्रमोट किया जा रहा है।

इसके साथ ही, जनता को अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दी जा रही है और उन्हें एप को डाउनलोड और रजिस्टर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा, गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साइबर और महिला संबंधी अपराधों की जानकारी और बच्चों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-123-6010 और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह सभी उपायों से पुलिस का जनता को सुरक्षित रखने का लक्ष्य है।

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा बाल सुरक्षा एवं विकास तथा अभिव्यक्ति के विभिन्न आयामों को शामिल कर उड़ान, ‘‘सामर्थ्य का हौसले का’’ अभियान की शुरूआत की गई है। उड़ान अभियान के अंतर्गत अभिव्यक्ति एप, हमर-बेटी. हमर-मान, टोल फ्री नम्बर, गुड-टच. बैड-टच बालक-बालिका अपराध संबंधी जानकारी एवं कानूनी अधिकार सोशल अवेयरनेस, यातायात जागरूकता, थानों का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी, आत्मरक्षा के गुर, गुम बालक-बालिका की दस्तयाबी, ग्रामों में चलित थाना आदि के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

ऑपरेशन मुस्कान: मुंगेली पुलिस द्वारा 19 बच्चों को परिवार से मिलाया, सुरक्षा और समाज में न्याय को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम” जानिए पूरी खबर,,इस अभियान को लेकर,,,,,

इसी क्रम में थाना जरहागांव द्वारा ग्राम जरहागांव, सेमरसल, दशरंगपुर के साप्ताहिक बाजारों, थाना सरगांव द्वारा ग्राम सरगांव, सलफा, मोहभठ्ठा के साप्ताहिक बाजारों, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम छटन, कोसमतरा, लगरा, विचारपुर, सिपाही एवं उदका के साप्ताहिक बाजारों, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम चिल्फी एवं ग्राम साल्हेघोरी, चौकी खुड़िया द्वारा खुड़िया के साप्ताहिक बाजार में जाकर उड़ान अभियान के तहत अभिव्यक्ति एप की जानकारी देकर एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया, साथ ही गुड-टच, बैड-टच, महिला संबंधी अपराधों, साईबर एवं यातायात की जानकारी देकर बच्चों की सुरक्षा के लिये हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 तथा साईबर हैल्पलाईन नंबर 1930 का प्रचार-प्रसार किया गया।

मुंगेली पुलिस का यह सामाजिक अभियान बच्चों की सुरक्षा और उनके सामर्थ्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है इसके माध्यम से, बच्चों को सुरक्षा, अपराधों से बचने के तरीके, साइबर,यातायात जागरूकता, और आत्मरक्षा के गुर प्रदान किए जा रहे है इस अभियान के द्वारा समुदाय में सचेतता और सहयोग बढ़ाए जाने की उम्मीद है ताकि सामाजिक न्याय, सुरक्षा, और विकास की दिशा में सबका सहयोग हो सके।,

CG CRIME : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी राजीव उर्फ राजू यादव को लोरमी पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल किया बरामद, मुंगेली पुलिस महिला संबंधित अपराधों में कर रही त्वरित कार्यवाही,

CRIME : महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही,नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अपचारी बालक के विरूध्‍द पुलिस ने की विधिसम्‍मत कार्यवाही।

CG CRIME : नशे के कारोबारीयो पर मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध शराब बेचने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपियोें के कब्जे से 41 लीटर से अधिक शराब की गई जप्त,साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध भी हुई कार्यवाही।

 

 

 

Rashifal