ताजा खबरें

हृदयाघात से आयुर्वेद चिकित्सक का हुआ था निधन, शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिले विधायक, बंधाया ढांढस

 

जशपुर:- विगत दिनों कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत – भेलवा में पदस्थ आयुर्वेद डॉक्टर मदन नायक की हार्ट अटैक आने से कोतबा के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी , जिनके ब्राम्हणभोज में शामिल होकर परिवारोंं से मिलने क्षेत्रीय विधायक युडी मिंज उनके निवास कोतबा पहुंचे उन्होंने शोकाकुल परिवारो को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज सहित सभी लोग उनके साथ है। पीड़ित परिवार को विधायक यूडी मिंज ने हर संभव सहायता करने आश्वासन दिया।। विगत दिनों आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर मदन नायक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी में विवेक एवं धैर्य बनाकर बच्चों का पालन पोषण करे। समय बदलते देर नहीं लगती है।

Rashifal

Verified by MonsterInsights