भारत माला रोड प्रोजेक्ट जी.आर. इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी से लोहे की छड़ का चोरी करने का प्रयास 1 आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के मुतबिक प्रार्थी पुष्पराज कुमार सिह मेसर्स जी.आर. इफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड हरदीबजार रोड बलौदा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.04.2023 के सुबह 08ः15 बजे के करीब गार्ड चितरंजन कुमार मेन गेट का आफिस आकर सूचना दिया की स्टोर हेल्पर प्रकाश ओग्रे जी.आई.सीट के बाउड्री के पास छुपा था। गार्ड को देख कर बाउड्री से भागने की कोशिश करने लगा तो गार्ड के द्वारा पकडने पर प्रकाश ओग्रे निवासी ठडगाबहरा के हाथ में ढाई फीट का राड 32 एमएम का 05 नग को चोरी कर भाग रहा था।

 

⏩⏩प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 131/23 धारा 379,511 भादवि पंजीबध्द कर आरोपी सदर का कृत्य उक्त अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी प्रकाश ओग्रे, उम्र 21 वर्ष सा0सा. ठडगाबहरा वार्ड क्र.02 बलौदा थाना बलौदा जिला जां.चां.(छ0ग0) को आज दिनांक 04.04.2023 गिरफ्तार कर ज्यूडिषियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कमलेष्वर मिश्रा , जीवंती कुजूर, अवधेश तिवारी , दिलीप माथुर , उमेश यादव , लखेश विष्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal