ताजा खबरें

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामलों में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की सख्त कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के आधार पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम गैतरा निवासी आरोपी चंद्रकांत वर्मा (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप है।

तकनीकी जांच से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस ने सायबर टीपलाईन द्वारा मिले लॉगिन आई.पी. एड्रेस का विश्लेषण किया, जिसमें मोबाइल नंबर 62683 77940 के माध्यम से वीडियो अपलोड किया जाना पाया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर आज दिनांक 10.03.2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया

आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(A) और 67(B) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

चेतावनी: ऑनलाइन पोर्नोग्राफी फैलाना गंभीर अपराध

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म या ऑनलाइन साइट पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री साझा करना कानूनन अपराध है। ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर कठोर दंड का प्रावधान है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा इस तरह के मामलों पर सतर्कता बढ़ाई गई है और दोषियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा।

पुलिस की अपील: यदि आपको इस प्रकार की किसी भी आपत्तिजनक ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal