ताजा खबरें

राजनीति : प्रचार अभियान के अंतिम दिन से पहले भाजपा ने झोंकी ताकत,सोनक्यारी,पंडरापाठ व सन्ना में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन,महुआ में महतारी लाभार्थी सम्मेलन में जुटे दिग्गज नेता,,

जशपुर लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित प्रचार अभियान के अंतिम दिन से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह,पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव,बिलासपुर संभाग के सह कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनि भगत,विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जशपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनक्यारी,सन्ना,पंडरापाठ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और महतारी लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार अभियान के अंतिम दिन,रविवार 5 जून और इसके बाद घर घर जा कर,मतदाताओं से संपर्क करने की रणनीति पर विचार किया। सह कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले तीन दिन,लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होनें कहा कि रविवार को प्रचार अभियान का अंतिम दिन है। इस दिन का हम सबकों अधिकतम उपयोग करना है। इसके बाद,अगले दो दिन आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए,घर घर जा कर मतदाताओं से संपर्क करना है। पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खूब पसीना बहाया है। बचे हुए अंतिम तीन दिन में हमे पार्टी की जीत का अंतराल बढाने के लिए काम करना है। जशपुर की विधायक रायमुनि भगत ने महुआ में आयोजित महतारी लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है,उसे पूरा करके दिखाती है। विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत किये गए 80 प्रतिशत वायदे पूरा कर दिया गया है। जो बचे हुए है,उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि महतारी वंदन योजना इसका जीवंत उदाहरण है। लाभार्थियों के खाते में इस योजना की तीन किश्त की राशि आ चुकी है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, गोपाल राय, युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, डीडीसी रीना बरला, सत्येन्द्र सिंह, आलोक राय, सुनिल सोनी, विजय सोनी, कृपा शंकर भगत, नसरुल्लाह सिद्दीकी, प्रभाकर यादव, मंगल राम, हरिशंकर यादव, त्रिवेणी यादव, रामनारायण यादव, काजल राय, बलवंत गुप्ता, गुड्डू सिद्दीकी, मोहम्मद इलियास, बलवंत गुप्ता, सोहन राम, देवलाल भगत, जुगनू यादव, काजल राय,नरेंद्र लकड़ा, रामस्वरूप यादव, शिवशंकर गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारी सहित बूथ प्रभारी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal