जशपुर लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित प्रचार अभियान के अंतिम दिन से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह,पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव,बिलासपुर संभाग के सह कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनि भगत,विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जशपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनक्यारी,सन्ना,पंडरापाठ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और महतारी लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार अभियान के अंतिम दिन,रविवार 5 जून और इसके बाद घर घर जा कर,मतदाताओं से संपर्क करने की रणनीति पर विचार किया। सह कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले तीन दिन,लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होनें कहा कि रविवार को प्रचार अभियान का अंतिम दिन है। इस दिन का हम सबकों अधिकतम उपयोग करना है। इसके बाद,अगले दो दिन आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए,घर घर जा कर मतदाताओं से संपर्क करना है। पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खूब पसीना बहाया है। बचे हुए अंतिम तीन दिन में हमे पार्टी की जीत का अंतराल बढाने के लिए काम करना है। जशपुर की विधायक रायमुनि भगत ने महुआ में आयोजित महतारी लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है,उसे पूरा करके दिखाती है। विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत किये गए 80 प्रतिशत वायदे पूरा कर दिया गया है। जो बचे हुए है,उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि महतारी वंदन योजना इसका जीवंत उदाहरण है। लाभार्थियों के खाते में इस योजना की तीन किश्त की राशि आ चुकी है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, गोपाल राय, युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, डीडीसी रीना बरला, सत्येन्द्र सिंह, आलोक राय, सुनिल सोनी, विजय सोनी, कृपा शंकर भगत, नसरुल्लाह सिद्दीकी, प्रभाकर यादव, मंगल राम, हरिशंकर यादव, त्रिवेणी यादव, रामनारायण यादव, काजल राय, बलवंत गुप्ता, गुड्डू सिद्दीकी, मोहम्मद इलियास, बलवंत गुप्ता, सोहन राम, देवलाल भगत, जुगनू यादव, काजल राय,नरेंद्र लकड़ा, रामस्वरूप यादव, शिवशंकर गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारी सहित बूथ प्रभारी उपस्थित थे।