कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में आज उपचनाव के लिए मतदाता वोट डाल रहे है। मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है, मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी वोट डाला।
भानुप्रतापपुर विधानसभा में आज उपचनाव के लिए 256 पोलिंग बूथ बनाए गये है जहां 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता आज मतदान करेंगे। यहां 1100 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 256 में से 82 मतदान केंद्र संवेदनशील के दायरे में है, जबकि 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील के अंतर्गत आते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। मतदान के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।