ताजा खबरें

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: मतदाताओं में उत्साह, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने डाला वोट।

 

कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में आज उपचनाव के लिए मतदाता वोट डाल रहे है। मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है, मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी वोट डाला।

भानुप्रतापपुर विधानसभा में आज उपचनाव के लिए 256 पोलिंग बूथ बनाए गये है जहां 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता आज मतदान करेंगे। यहां 1100 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 256 में से 82 मतदान केंद्र संवेदनशील के दायरे में है, जबकि 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील के अंतर्गत आते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। मतदान के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal