ताजा खबरें

भारत जोड़ो यात्रा: आज दिल्ली में किया प्रवेश।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है. इस यात्रा ने 107 दिन में करीब 3 हजार किमी का सफर पूरा कर लिया है. आज 108वें दिन यात्रा ने दिल्ली में एंट्री की है. यात्रा में राहुल गांधी के साथ जनसैलाब चल रहा है. आज यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया. यात्रा करीब 10:30 बजे जयदेव आश्रम, आश्रम चौक के पास पहुंचेगी. शाम करीब 4.30 बजे लाल किले पर जाएगी. यहां राहुल गांधी संबोधित कर सकते हैं. यात्रा के रूट में बड़ी संख्या में लोगों और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal