दुर्ग: जिले में स्थित सीजी प्राइड रेस्टोरेंट पर पुलिस ने रविवार देर रात छापा मारा है। पुलिस ने अनुसार इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट से 7 नग हुक्का पॉट, बड़ी मात्रा में हुक्का फ्लेवर और कोल बरामद किया गया है। वहीं मैनेजर सहित 12 लोग हुक्का पीते हुए भी पकड़े गए हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अंजाेरा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर दुर्ग जिले में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
