ताजा खबरें

अवैध गतिविधियों पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जुआ,सट्टा,शराब,गांजा के 145 मामलों में कार्यवाही,479 पर प्रतिबंधात्मक सहित आबकारी एक्ट में 123 मामलों में करीब 400 लीटर शराब जप्त,

 

◾ जिला पुलिस मुंगेली द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु की जा रही है, प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही।


◾ माह जुलाई में थाना/चौकी प्रभारीयो द्वारा 20 आदतन बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत की गई कार्यवाही, 151 द.प्र.सं. के 47 प्रकरण तथा 107,116(3) के तहत 479 प्रकरण में गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

◾ जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जुआ ,सट्टा ,शराब ,गांजा में विभिन्न लघु अधिनियम के तहत भी माह जुलाई में 145 प्रकरणों में की गई कार्यवाही।

◾ आबकारी अधिनियम के 123 प्रकरणोंं में कुल 397.5 लीटर अवैध शराब की गई जप्त।

 

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें माह जुलाई में कुल 20 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 दप्रस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 04, थाना पथरिया द्वारा 08, थाना जरहागांव द्वारा 02, थाना लोरमी द्वारा 02, थाना फास्टरपुर द्वारा 01, थाना चिल्फी द्वारा 03 आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार जिले में जुलाई माह में कुल 47 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक धारा 151 द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 10, थाना पथरिया द्वारा 11, थाना लालपुर द्वारा 02, थाना जरहागांव द्वारा 07, थाना लोरमी द्वारा 12, थाना फास्टरपुर द्वारा 03, थाना सरगांव द्वारा 02 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक धारा 151 द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार जिले में जुलाई माह में कुल 479 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक धारा 107, 116 (3) द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही की है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 59, थाना पथरिया द्वारा 53, थाना लालपुर द्वारा 60, थाना जरहागांव द्वारा 57, थाना लोरमी द्वारा 101, थाना फास्टरपुर द्वारा 35, थाना सरगांव द्वारा 65, थाना चिल्फी द्वारा 49 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक धारा 107, 116 (3) द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही की है।

जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु भी लगातार कार्यवाही की गई है। जिले में माह जुलाई में जुआ ,सट्टा ,शराब ,गांजा में विभिन्न लघु अधिनियम के तहत 145 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसमें एनडीपीएस के 02 प्रकरणों में 50 किलो गांजा , सट्टा के 11 प्रकरणों, जुआ के 9 प्रकरणों एवं आबकारी के 123 प्रकरणों में कुल 397.5 लीटर अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है।

 

मुंगेली जिला पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया है, लोग जानेंगे कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सख्ती से काम कर रही है और अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने के लिए कठोर कदम उठा रही है। इस प्रकार, मुंगेली पुलिस के अपराध नियंत्रण अभियान ने समाज को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपराधीक गतिविधियों को रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Rashifal

Verified by MonsterInsights