ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग : – समलैंगिक मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार, डेढ़ साल से बंधक बना कर युवक के साथ करता था ……

Advertisements
Advertisements

 

कुनकुरी द प्राइम न्यूज़ 24 नेटवर्क : – कुनकुरी थाना क्षेत्र में समलैंगिक शारिरिक शोषण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है बीते दिनों अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस पुलिस ने दर्ज किया किया था,

Advertisements

यह था पूरा मामला

घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने द प्राइम न्यूज़ 24 को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 जुलाई को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2018 से अप्रैल 2021 के बीच सत्यनारायण सिंह ग्राम चराईडाड़ के द्वारा अपने घर में प्रार्थी को ले जाकर घर में बंधक बनाकर व जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी पीड़ित के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है।

 

इन धाराओं के तहत आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आरोपी के माता के द्वारा भी जान से मारने की धमकी व धमकी देकर बंधक बनाने में सहयोग किया जिस पर से थाना कुनकुरी में धारा 377, 342, 506बी, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी सत्यनारायण पिता मेघ नाथ 22 वर्ष चराई डाँड़ को 16 जुलाई को पता तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायलय पेश किया गया

इनकी रही अहम भूमिका

प्रकरण में थाना कुनकुरी से थाना प्रभारी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा प्रधान आर.343 मोहन बंजारे,आर.521 प्रमोद सिंह रौतिया,आर.607 विनोद तिर्की, सैनिक 150 अजय श्रीवास्तव के आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही ।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal