ताजा खबरें

Big Breaking : हाथी की मौत, गड्ढे में गिर कर घायल हुआ था हाथी, 15 दिन बाद हुई मौत, विशेष पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था इलाज,

Advertisements
Advertisements

जशपुर वन मंडल की कांसाबेल नर्सरी में आज गंभीर रूप से घायल हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई. कांसाबेल वन परिक्षेत्र की नर्सरी में इस हाथी को उपचार के लिए जंगल से लाया गया था. यंहा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इस घायल हाथी का लगातार उपचार किया लेकिन हाथी ने आज शाम को दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृत हाथी का अंतिम संस्कार किया जाऐगा.

Advertisements

वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एक पखवाड़ा पहले कुनकुरी के जंगल में यह हाथी घायल अवस्था में मिला था .घायल हाथी को कांसाबेल नर्सरी में शिफ्ट किया गया था. चिकित्सकों के अनुसार इस हाथी के पिछले पैर काम नहीं कर रहे थे. जशपुर वन मंडल में एक महिने में दूसरे हाथी की मौत हुई है. इससे पहले कांसाबेल के समीप विजली करेंट की चपेट में आकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई थी.

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal

What do you like about this page?

0 / 400