जशपुर आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल भगत को एक पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरहुल भगत के विरुद्ध जशपुर सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। इसी मामले में आज कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रभारी रविशंकर तिवारी ने “The Prime News” को बताया कि सरहुल भगत के खिलाफ पहले से ही 2 प्रकार के मामले प्रस्तुत हैं। पहला मामला धारा 420 का है और दूसरा मामला पुलिस से बचने का है। धारा 420 के मामले में कोतवाली पुलिस ने सरहुल भगत को कोतवाली लाया था, लेकिन वहाँ से वे चकमा देकर फरार हो गए थे। इसी मामले में 5 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया था।
सरहुल भगत ने 2013 में कांग्रेस पार्टी की ओर से जशपुर विधानसभा के लिए प्रत्याशी थे। पिछले वर्ष, उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वर्तमान में, वे आपके संगठन छग राज्य किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।”