ताजा खबरें

Big Breaking jashpur : बाकी नदी पुनरुद्धार कार्य के पास बड़ा हादसा, ट्रक ने दो लोगों को कुचला, दोनों की हालत गंभीर, दोनों को किया जा रहा रेफर, पढ़िए पूरी खबर

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर शहर के बाकी नदी पुनरुद्धार कार्य के पास बड़ा हादसा हो गया है, कार्यस्थल और हाउसिंग बोर्ड कालोनी के बीच एक ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया दोनों की हालत गंभीर है, दोनों ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ओर बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के नजदीक बाकी नदी के पुनरुद्धार हेतु कार्य चल रहा है,  कार्यस्थल ओर हाउसिंग बोर्ड के बीच शहर के नवीन इंजीनियरिंग का ट्रक पोकलेन मशीन को लेने गया था  इस संबंध में नवीन इंजरिंग के समीर सिंह ने बताया कि ट्रक कल से ही वही खराब पड़ा था जिसे बनाने के लिए नवीन इंजीनियरिंग से ही 2 लोग आए थे जिनमें एक असिस्टेंट मैनेजर हीरा सिंह एवं वायरिंग मिस्त्री मनोज साय थे दोनों ने ट्रक को बनाया और उसके बाद वहां जाने की तैयारी में थे इतनी ही देर में ट्रक चालक ने ट्रक स्टार्ट कर दिया और भूलवश आगे बढ़ा दिया,

जिससे दोनों ही ट्रक के नीचे आ गए जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं ट्रक का पहिया ऊपर से गुजर जाने के कारण असिस्टेंट मैनेजर के दोनों हाथ कुचल गए हैं वहीं वायरिंग मिस्त्री के कमर के ऊपर से ट्रक गुजर गया, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उन्हें रेफर करने की तैयारी हो रही है घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है,

समीर सिंह ने बताया कि ट्रक नवीन इंजरिंग का ही है और घटना में घायल लोग भी नवीन इंजीनियरिंग में ही कार्य करते हैं,

सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि नवीन नवीन इंजीनियरिंग का ट्रक था जो बाकी नदी और हाउसिंग बोर्ड के बीच मशीन लेने गया हुआ था, जो खराब हो गया था जिसे नवीन इंजरिंग के ही 2 लोग आए बनाकर स्टार्ट कर दिया इसी दौरान गलती से चालक ने ट्रक स्टार्ट कर दिया और आगे बढ़ा दिया जिससे दोनों को चोटें आई हैं दोनों को अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया,

 

 

Rashifal