ताजा खबरें

Big Breaking jashpur : शहर के हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, पुलिस टीम मौके पर

[avatar /]

जशपुर शहर के महाराजा चौक पर एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई, इस घटना में लाखों रुपए के हार्डवेयर सामान जलकर खाक होने की जानकारी मिली है बताया जा रहा है कि देर शाम के बाद ही इस बात का पता चला, तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी घटना की सूचना पर शहर वासियों समेत फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी है वही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है,

जानकारी के मुताबिक महाराजा चौक में हार्डवेयर की दुकान मीनू जैन की है जहां टायर मोबिल सहित अन्य रबड़ के सामान था जिमसें आग लगी है अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है मंगलवार के दिन होने के कारण सारी दुकाने कल शाम के बाद से ही बंद थी और आज दिन भर नहीं खुली, ओर आज अंदर ही अंदर भड़क गई,

घटना की सूचना पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी थाना प्रभारी एवं फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, आग बुझाने में फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां लगी है, घटना में किसी भी जनहानि की जानकारी नहीं है, प्रशासन की टीम मौके पर है और हालात काबू में है,

Rashifal