ताजा खबरें

Big Breaking jashpur : यहाँ हो रहा था बाल विवाह, फिर पहुँच गई पुलिस और महिला बाल विकाश विभाग की संयुक्त टीम, रुकवाया बाल विवाह,,,पढिये,,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाल विवाह कराने के मामले में पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बाल विवाह को रुकवाया गया है इस संबंध में पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना कांसाबेल क्षेत्रान्तर्गत एक ग्राम में 7 मई को एक 17 साल की नाबालिग बालिका की शादी होने की सूचना मिली थी, जिस की तैयारी जोर सोर से चल रही थी,

Advertisements

Breaking jashpur : शराबियों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के मामले में 33 आरोपी गिरफ्तार,,,,

सूचना मिलते ही महिला एवं बाल विकाश विभाग, एवं कांसाबेल पुलिस की टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर बालिका के माता पिता व परिजनों को समझाईश देकर बाल विवाह को रुकवाया गया, साथी बालिक नहीं हो जाने तक विवाह नहीं कराने की समझाइश भी दी गई जिस पर बालिका के माता-पिता सहित परिजनों ने विवाह को स्थगित कर दिया, बाल विवाह रुकवाने एवं कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव महिला आरक्षक रेणूका टोप्पो तथा महिला बाल विकाश विभाग की परियोजना अधिकारी फबियोला खलखो , मिना निर्मलकर सुपरवाईजर की महत्वपुर्ण भूमिका रही,

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal