जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार 31 दिसंबर को शहर के नजदीक ग्राम गाढ़ा गम्हरिया में एक साथ 4 संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन ने पूरे बस्ती को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वर्ष 2021 में संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद जिले में घोषित होने वाला यह पहला कंटेनमेंट जोन है। जानकारी के मुताबिक इस बस्ती में बीते दिनों मृतक संस्कार में शामिल होने के लिए एक इंजिनियर और उनकी डाक्टर पत्नी आए थे। इस दंपत्ति में कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्ष्ण पाए जाने पर इनकी जांच करने पर रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस रिपोर्ट के आधार पर जब स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग कर,मृतक संस्कार में शामिल हुए लोगों की जांच की तो एक ग्रामीण संक्रमित पाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित इस गांव में संक्रमण के पैर पसारने से अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिले में इस वक्त जिले में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 20 हो चुकी है। बीते 48 घंटे के भीतर जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए,धार्मिक,सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूर्वानुमति अनिवार्य करते हुए,एक बार फिर शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या तय कर दी है। प्रशासन ने लोगों से नए साल का जश्न घर में ही मनाने की अपील भी जारी किया था। हालांकि,इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। लोगों पर्यटन स्था,होटल,ढाबा में जश्न मनाते हुए नजर आएं। हालोकि प्रशासन की सख्ती की वजह से कहीं नए साल के पार्टी का आयोजन नहीं हो सका। पर्यटन स्थल की ओर लोगें के जाने से शहर के बाजार में सन्नाटा पसरे रहने से भीड़ से लोगों का काफी राहत मिली।
![](https://theprimenews24.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250128-WA0017-300x225.jpg)