जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में अपनी कार में रख कर अंग्रेजी शराब की बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के भागलपुर के चोंगो बस्ती में लखन गोस्वामी अपने नीला रंग के ओमनी कार क्र. जे.एच. 01 डी.ए. 4091 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखकर विक्रय करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली की टीम मौके पर पहुँची ओर घेराबंदी की तो कार का चालक भागने लगा जिसे पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया,
https://youtu.be/0i3NcCP320k
उन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम लखन गोस्वामी बताया। उक्त गाड़ी को चेक करने पर आरोपी के कब्जे से 2 कॉर्टून में रखा 16 नग केन बियर प्रत्येक 650 एम.एल., 12 नग मैगडॉवल नंबर वन प्रत्येक 180 एम.एल., 02 नग बकार्डी व्हीस्की प्रत्येक 375 एम.एल. कुल 10.910 लीटर कीमती 4860 रू., बिक्री रकम 1100 रू. ओर कार को जप्त किया गया , उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी लखन गोस्वामी उम्र 29 साल निवासी भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, शराब की जप्ती एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आर. शोभनाथ साय, आर. धीरेन्द्र मधुकर एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।