जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। इंटकवेल के पंपहाउस में आई तकनीकि खराबी की वजह से ठप पड़े हुए जल आपूर्ति को बहाल करने के लिए नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पालिका के सीएमओ बसंत बुनकर और विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। उन्होनें डूमरटोली स्थित एनीकट और इंटकवेल की स्थिति का जायजा लेने के बाद,जल आपूर्ति सामान्य करने के लिए दो नए मोटर पंप खरीदने का निर्देश पालिका को दिए हैं।
उन्होनें उम्मीद जाहिर किया कि शनिवार शाम तक,नए पंप के लग जाने के बाद,शहर में जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि शहर में पानी की आपूर्ति शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर स्थ्ति मनोरा विकास ख्ंड के डूमरटोली गांव में निर्मित इंटकवेल से किया जाता है। यहां पांच दिन पहले विद्युत आपूर्ति में आई तकनीकि गड़बड़ी की वजह से मोटर पंप जल गया था।
सीएमओ बसंत बुनकर का कहना है कि दोनों ही पंप को रिपेयर कराने के बाद गुरूवार की सुबह इसे फिर से चालू कर दिया गया था। तकरीबन एक घंटे तक पानी सप्लाई किया गया। मोटर पंप चालू करने के घंटे भर बाद,पंप हाउस के नजदीक विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
इससे दोनों मोटर पंप पुन: जल गए और आपूर्ति बाधित हो गई है। नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि 40 एचपी के दो मोटर पंप क्रय करने का निर्देश दिया गया है। ये पंप शनिवार रात तक जशपुर पहुंचने की उम्मीद है। पार्षद फैजान खान ने बताया कि जल संकट से निजात दिलाने के लिए तेजी से कदम उठाया जा रहा है।
इस बीच,शहरवासियों को रही समस्या को देखते हुए टैंकर की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होनें जोर देकर कहा कि नगर पालिका,शहरवासियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। तकनीकि गडबड़ी को पालिका और विद्युत विभाग के कर्मचारी दूर करने का प्रयास कर रहें हैं। शहरवासियों को इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होनें अपील किया कि टेैंकर से पानी लेने के दौरान शहरवासी आपस में ना उलझें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए धैर्य पूर्वक पानी लें।