रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जंगल मे एक के बाद एक 17 हाथियो के बेहोश कर गिरने की सूचना से छत्तीसगढ़ में हड़कम्प मच गया है। घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की है। प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक जिला मुख्यालय से तकरीबन डेढ़ सौ किलोमीटर दूर स्थित बिहारपुर इलाके के कछिया के जंगल मे सोमवार की सुबह गए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि जंगल मे कुछ हाथी बेहोश पड़े हुए हैं और कुछ हाथी ठीक से चल नहीं पा रहें है। इन ग्रामीणों ने जमीन में लड़खड़ा कर गिर रहे हाथियो का वीडियो भी बनाया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आशंका जताया जा रहा है कि हाथियो की तबियत कीट नाशक या किसी जहरीले पेड़ की पत्तियों के सेवन से बिगड़ी होगी।