जशपुर : पिता की निर्मम हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पिता ने बेटे को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो आरोपी बेटे ने हत्या कर दी ,
संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के प्रार्थी कपिल केरकेट्टा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपने बड़े पिता सुखीराम केरकेट्टा का देखरेख करता है सुखीराम केरकेट्टा कुछ दिन पूर्व सायकल से गिरकर चोटिल हो गये थे उसका ईलाज विभिन्न जगहों से चल रहा था।
29 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे खाना देने अपने बड़े पिता के पास जा रहा था उसी दौरान रामजीवन केरकेट्टा अपने घर से हड़बड़ाकर निकल रहा था और वह बोला कि मैं मेरे पिता सुखीराम केरकेट्टा को मार दिया हुं। प्रार्थी कमरे में प्रवेश कर देखा तो उसके बड़े पिता मृत अवस्था में पड़े हुये थे, उसके छाती में चोंट दिख रहा था। रामजीवन केरकेट्टा पूर्व में भी अपने पिता से शराब पीने के लिये पैसा मांगता था, नहीं देने पर वह अपने पिता को मारपीट करता था। ईलाज के लिये पैसा इकट्ठा किये थे उसे भी वह मांग रहा था नहीं देने पर गुस्से में आकर वह लात मारकर दबाकर अपने पिता की हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बागबहार द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी को उसके निवास ग्राम से दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी रामजीवन केरकेट्टा उम्र 27 साल निवासी काडरो सुखबासुपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उ.नि. बंशनारायण शर्मा, स.उ.नि. जीवनाथ गिरी, प्र.आर. किषोर कुजूर, आर.राजेन्द्र रात्रे, आर. दिनेष्वर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
