ताजा खबरें

Big Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित मोटरसाइकिल टकराई पेड़ से, दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत,,,,,,,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर सरगुजा सीमा पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत होने गई है,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई है जिसमें सवार दो युवक सवार थे,

Advertisements

https://theprimenews24.com/video-while-dancing-on-the-song-of-the-film-khalnayak-the-young-man-stabbed-himself-in-the-chest-the-death-of-the-young-man-celebrating-holi-by-drinking-alcohol-the-weak-hearted-should-not-watch/

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बतोली थाना क्षेत्र के ग्राम बोदा के पास अंबिकापुर की ओर से बगीचा की ओर मोटरसाइकिल में आ रहे दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराये, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए वहीं दोनों ही युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है फिलहाल दोनों ही युवकों की पहचान नहीं हो पाई है कि युवक कहां के रहने वाले हैं आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं और सूचना पुलिस को दी है, घटना 4 बजे शाम की बताई जा रही है,

 

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal