ताजा खबरें

हज यात्रा पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर बढ़ाई गई किस्त जमा करने की तारीख।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 9 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2023 हेतु चयनित आवेदकों द्वारा यात्रा की पहली किश्त जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दी गई है। इसके साथ ही जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र व पासपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 14 अप्रैल निर्धारित किया गया है। कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि राज्य के चयनित हज यात्री, अब निर्धारित तिथि तक यात्रा की पहली किश्त व दस्तावेज जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal