सीएम भूपेश बोले- बीजेपी के कारण घटा आदिवासियों का आरक्षण
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के आरक्षण कम होने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, आदिवासी समाज का आरक्षण 20 प्रतिशत हुआ है वह भाजपा की वजह से हुआ है और इसे हमलोग ठीक करेंगे। मैनें समाज के लोगों से स्पष्ट कहा है कि, संविधान में आप लोगों को जो सुविधा मिला है वह मिलकर ही रहेगा। इसे काई नहीं रोक सकता।
इसके साथ ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, भानुप्रतापपुर की जनता हमें आशीर्वाद देगी पूरा विश्वास है। मरवाही और दंतेवाड़ा में हमारी जीत हुई है। इस चुनाव में भी हमारी जीत होगी।
SI भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
SI की भर्ती पर सीएम ने कहा कि, 2013 में इसकी शुरुआत हुई थी। इसमें काफी झोलझाल हुआ था। इसको हम लोगों ने 2021 में ठीक किया। लगातार हमारी सरकार भर्तियां कर रही है और आगे करती रहेगी।
बीजेपी के हुंकार रैली पर सीएम भूपेश ने कसा तंज
बीजेपी की हुंकार रैली पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ही शराबबंदी की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही स्मृति ईरानी जी शराब के साथ-साथ जो अन्य सूखा नशा है जिसकी सप्लाई मुंद्रा पोर्ट से हो रहा है यह पूरे देश में फैल रहा है। वहां जो पकड़ा गया उस पर कार्यवाही करवाएंगे क्या? उस पर क्या कार्रवाई किया जा रहा है स्मृति ईरानी को बताना चाहिए।
