रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन की अचानक तबियत ख़राब हो गई है। जिसके चलते कांकेर जिले के दौरे नहीं गए है। वे आज भानुप्रतापपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष स्व. मनोज मंडावी के परिवार वालों से मुलाकात करने वाले थे।
इस संबंध में जब तोपचंद डॉट कॉम के संवाददाता ने भाजपा नेता नलनेश ठाकरे से संपर्क किया। ठाकरे ने बताया कि भाजपा सहप्रभारी नितिन नबीन की तबियत नासाज होने के चलते वे दौरे पर नहीं गए है। कांकेर जिले के दौरे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडे और पूर्व मंत्री केदार कश्यप भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुए।
