ताजा खबरें

भाजपा लगातार खेल कर रही है राजभवन के माध्यम से – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

Advertisements
Advertisements

आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने कहा, राजभवन के अधिकारी भाजपा के कठपुतली बने हुए हैं. राजभवन के माध्यम से भाजपा लगातार खेल कर रही है. भाजपा के नेता दोमुंहे हैं, विधानसभा में कुछ बोलते हैं बाहर कुछ और. राज्यपाल को राजभवन के अधिकारी गलत जानकारी दे रहे हैं.

Advertisements

 

सीएम ने आगे कहा, आरक्षण केवल आदिवासियों के लिए नहीं है. हमने 32 प्रतिशत आदिवासियों को दिया, लेकिन उसके साथ साथ पिछड़े वर्ग का है, 12 प्रतिशत अनुसूचित जाति का था, उसे 13 प्रतिशत किया. पिछड़े वर्ग का 14 से 27 किया गया है.

वहीं राजभवन को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, राजभवन किसी भी तरह से निर्णय लेने में सक्षम हैं, राजभवन किसी दल का नहीं होता. उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम विधानसभा के भीतर बाहर एक बोलते हैं, किसी को कोई गुमराह नहीं कर रहा है.

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal