रायपुर: पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज एकात्म परिसर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नए केंद्रीय बजट में आम से लेकर खास तक विशेषकर गरीब, मध्यम वर्ग, युवा वर्ग और किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है. 7 लाख तक कर में छूट मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है. इसी तरह अगले 3 साल में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना रोजगार के लिए बड़ा कदम साबित होगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को विकासोन्मुखी बजट पेश करने पर बधाई देते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि कैंसर की मुफत वैक्सीन पाने वाले राज्यों में अब छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है. इसी तरह एकलव्य आवासीय विद्यालयों में भर्तियों से युवाओं को तथा मिलेट उत्पादाें को विदेशों में निर्यात करने की योजना से छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाले कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी से किसानों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन की घोषणा से छत्तीसगढ की विशेष संरक्षित जनजातियों के विकास में मदद मिलेगी. इसी तरह सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन केन्द्र सरकार ने हाथ में लिया. इस बीमारी से प्रभावित छत्तीसगढ़ की बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिलेगी.
छत्तीसगढ़ के लिए क्रांतिकारी होगा बजट अग्रवाल ने कहा कि 5G एप के लिए 100 नई प्रयोगशाला शुरू करने की नीति में भी छत्तीसगढ़ सर्वोच्च प्राथमिकता में है. ये तमाम घोषणाएं यह दर्शाती हैं कि मोदी सरकार की नजरों में छत्तीसगढ़ का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है. उम्मीद और विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश दुनिया के विकसित देशों के साथ कदमताल करते विकासोन्मुखी होगा. उन्होंने कहा कि 2014—15 में रेल्वे का जो बजट था, उससे नौ गुना ज्यादा बजट लगभग 2400000 करोड़ का बजट रखा गया है. इससे रेल सुविधाओं में क्रांति आएगी. छत्तीसगढ़ के 45 छोटे—बड़े स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा. आवास और जल मिशन के लिए राज्य सरकार के पास पैसा ही नही है प्रेस कांफ्रेंस में सवाल हुआ कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लिए 11 ट्रेनें केन्द्र से मांगी है, क्या भाजपा उनका साथ देगी. इस पर अग्रवाल ने कहा कि विकास की किसी भी योजना में हम साथ देंगे लेकिन राज्य सरकार के पास पैसा ही नही है. जल मिशन को पूरा करने के लिए राज्य सरकार अंशदान तक नही दे पा रही है. लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में यह सरकार असफल है. हमने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार श्वेतपत्र जारी करे कि केन्द्र सरकार ने कौन कौन सी राशि रोकी है, लेकिन वे सिर्फ मीडिया में आकर कहते हैं लेकिन लिखित में कुछ नही दे पा रहे।
पहले अपनी पार्टी के विधायकों की टिकट बचा लें सीएम
अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के 14 विधायकों को टिकट नही मिलेगी, इस पर अग्रवाल ने जवाब दिया कि सीएम खुद अपनी पार्टी के 36 विधायकों का क्षेत्र कमजोर बता रहे हैं इसलिए पहले अपने विधायकों की चिंता कर लें, फिर भाजपा की चिंता करें
पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के लिए पार्टी कितनी अहमियत रखती है, इसकी बानगी आज एक बार फिर दिखी. पार्टी के बड़े नेताओं ने जब उनसे केंद्रीय बजट पर पत्रकारवार्ता लेने के लिए पूछा तो बृजमोहन ने तुरंत हामी भर दी. जबकि वे इन दिनों अपनी बिटिया के विवाह समारोह में व्यस्त हैं और कार्यक्रम भी प्रारंभ हो चुके हैं. इसके बावजूद बृजमोहन ने समय निकाला और एकात्म परिसर पहुंचकर पत्रकारवार्ता ली. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा तो अग्रवाल बोले कि मेरे लिए पार्टी का आदेश और उसका हित सर्वोपरि है पत्रकारवार्ता में शहर अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, पूर्व पार्षद रमेश सिंग ठाकुर, भाजपा नेता ओंकार बैस, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।