
बेमेतरा द प्राइम न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी के विरोध में बेमेतरा में भाजपा किसान मोर्चा ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है जहां खेती किसानी का कार्य शुरू हो चुका है परंतु लगातार बिजली समस्या एवं कृषि उपयोगी खाद की कमी की वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर आज बेमेतरा जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा को राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में भाजपाइयों ने लिखा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की धान के कटोरे के रूप में अलग पहचान है जहां खेती किसानी का कार्य प्रारंभ हो चुका है वही किसानों के द्वारा खाद के छिड़काव का समय भी आ गया है जिसके कारण समितियों से उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहे हैं साथ ही लगातार बिजली गुल हो रही है जिससे किसान परेशान हैं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सरकार सेवा सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद भी उपलब्ध कराएं साथ ही बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो।
