चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल अधिग्रहण मामले के विरोध में भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला,नीजि हित के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के दुरूपयोग का लगाया आरोप

SHARE:

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल अधिग्रहण मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए,भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरूवार को शहर के बस स्टेण्ड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन में शामिल होने के लिए जिले भर से भाजयुमो के कार्यकर्ता शहर में जुटे थे। पुतला दहन के दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल काा अधिग्रहण के पीछे कांग्रेस सरकार की मंशा जनहित का कतई नहीं है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चंद नजदीकी रिश्तेदारों और चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए इसका अधिग्रहण कर रहें है। भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नीतिन राय ने कहा कि कांग्रेस आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जिला चिकित्सालय में हुए भ्रष्टाचार को हम सबने देखा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट में भारी आर्थिक गड़बड़ी की पुष्टि होने के बावजूद,प्रदेश सरकार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटी हुई है। उन्होनें कहा कि कांग्रेसियों का एकमात्र लक्ष्य सत्ता का दुरूपयोग करते हुए जेब भरना रह गया है। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से विरोध करते रहेगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश की जनता सब देख और समझ रही है।आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इन सारी कारस्तानियों की कीमत चुकानी होगी।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,