बुधवार को जिला मुख्यालय जशपुर सहित सभी मंडलो में भाजयूमो कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया।
जशपुर शहर के बस स्टैंड में पुतला दहन के बाद भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितिन राय ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए कहा कि ईडी की छापेमारी ने सरकार की पोल खोल दी है,बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के लिए पूरा रैकेट बनाया गया है, जिसमे वरिष्ठ नोकरशाह, व्यापारी, राजनेता और बिचौलिए जुड़े है, और छत्तीसगढ़ राज्य में परिवहन किये गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपए प्रति टन अवैध वसूली कर रहे हैं। प्रतिदिन 2 से 3 करोड़ रुपये जबरन वसूल किये जा रहे हैं। इस प्रकार हजारों करोड़ रुपए की वसूली कर गलत कृत्यों में इस्तेमाल किये जा रहा है।
आगे नितिन राय ने कहा कि हमने कभी नही सोचा था कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का, किसानों का, आम जनता के मेहनत का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जाएगा।एक तरफ सरकारी योजनाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार ने अपनी सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
अंत मे नितिन राय ने जशपुर विधायक विनय भगत से भी सवाल किया है कि वो बताएं कोयला माफिया,सरकार का वसूली एजेंट सूर्यकांत तिवारी उनसे मिलने जशपुर क्यों आया था।
पुतला दहन के समय मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शौर्यप्रताप सिंह जूदेव, भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक गुप्ता, सज्जू खान, राजा सोनी, निखिल गुप्ता, राहुल गुप्ता, अभ्युदय मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, आशु राय, सूरज सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।