टांगरगांव स्टील प्लांट के मुद्दे पर 2 अगस्त को भाजयुमो करेगी धरना प्रदर्शन,वन बूथ,स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार मामले में हुई कार्रवाई पर जताया असंतोष

SHARE:

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। धर्मातंरण के मुद्दें पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नए सिरे से रणनीति तैयार की है। मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अब,मतातंरण की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर,ना केवल पूरे मामले की जानकारी जुटाएंगें अपितु इसका तीखा विरोध भी करेगें। इस संबंध में नवगठित भाजयुमो के जशपुर जिले की ईकाई का पहले बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। भाजपा के बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी और वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय और प्रदेश संगठन मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया था। इस बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष रोहित साय, नरेश नंदे, सुनील गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश कार्य जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,समिति के सदस्य नितिन राय, देवधन नायक, जशपुर शहर मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, विकास सोनी,जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता,जिला महामंत्री दीपक गुप्ता,जशपुर शहर अध्यक्ष राहुल गुप्ता। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में हाल ही में उजागर हुए 12 करोड़ के घोटाला मामले पर भी चर्चा की गई। शासन की कार्रवाई को खानापूर्ति बताते हुए,बैठक में शामिल नेताओं ने समिति की जांच में दोषी पाए गए सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने कमर कसते हुए एक बूथ,20 यूथ के सूत्र पर काम करने का निर्णय लिया है। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आलाकमान के निर्देश के मुताबिक भाजयुमो के सभी पदाधिकारी,जिले के हर बूथ तक पहुंचेगें और एक पोलिंग बूथ में कम से कम 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर,उन्हें केन्द्र सरकार की नीतियों,योजनाओं और कार्यो के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झूठे वायदे और विफलताओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी जाएगी।


स्टील प्लांट के खिलाफ 2 मार्च को धरना प्रदर्शन —
जिले के कांसाबेल तहसील के टांगरगांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा 2 अगस्त को मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगी। आयोजित बैठक में इस आंदोलन की व्यापक रूप रेखा तैयार की गई। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लांट को लेकर प्रभावित होने वाले इलाके के सर्वे के लिए 10 सदस्यी समिति का गठन भाजपा ने किया था। सांसद गोमती साय की अध्यक्षता वाली इस समिति ने जनभावना को प्लांट के विरोध में बताते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातिय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय ने टांगरगांव के प्रस्तावित स्टील प्लांट का खुल करविरोध करने की घोषणा की थी।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,