भिलाई आईएनआईएफ डी भिलाई मैं विगत 19 नवंबर को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पर्सनल स्टाइलिस्ट एवं एनआईएफडी के चीफ मेंटर फैशन डिजाइन एश्ले रिबेलो का डिजाइन वर्कशॉप संपन्न हुआ मुंबई से आए जाने-माने फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर एश्ले रिबेलो ने आईएनआईएफ डी के छात्रों को फैशन डिजाइन एवं स्टाइलिंग पर संबोधित किया कार्यक्रम में आई एनआईएफडी से 3 वर्षीय पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले छात्रों को ऐशले. रिबेलो द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए कार्यक्रम में आई एनआईएफडी के फैशन डिजाइन छात्रों द्वारा डेनिम रीक्रिएशन थीम पर फैशन शो प्रस्तुत किया गया जो छात्रों द्वारा ही बनाए गए थे व्ह वर्कशॉप में एश्ले रिबेलो ने अपने इंडस्ट्री के अभी तक के सफल प्रोजेक्ट एवं आने वाले उनके डिजाइन प्रोजेक्ट के बारे में बात की साथ ही उन्होंने वर्तमान फैशन ट्रेंड्स और आने वाले फैशन ट्रेंड्स के बारे में भी चर्चा की एशले रिबेलो आईएनआईएफ डी के सेलिब्रिटी डिजाइनर मेंटर है एवं उन्होंने आईएनएलडी के छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फैशन वीक के लिए प्रिपेयर किया है कार्यक्रम के दौरान आईएनआईएफ डी भिलाई के डायरेक्टर विक्रम खंडेलवाल टीना खंडेलवाल मोनिका पारख एवं प्रकाश पारख जी उपस्थित थे
