ब्रेकिंग छग : नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार।

SHARE:

 

 

धमतरी: नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसम्बर को नगरी थाना क्षेत्रांतर्गत नाबालिक प्रार्थीया रिपोर्ट दर्ज करायी कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जाने के लिये अपने बड़ी बहन एवं सहेलियों का इंतजार करते खड़ी थी कि आरोपी सोमेश उर्फ सोनू स्कूटी में उसके पास आया और स्कूटी खड़ी कर चल मेरे साथ मस्ती करेगें कहते हुये गलत नियत से प्रार्थीया के हाथ बॉह को पकड़ लिया प्रार्थीया द्वारा आरोपी को धक्का देकर छुडाया और चिल्लाई तो धक्का देकर भाग गया।

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना नगरी में अप० क० 164 / 2022 धारा 354 भादवि. 8 पॉक्सो एक्ट भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा नाबालिग के मामले में गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया,

अति.पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी के नेतृत्व में महिला सबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी नगरी द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी का पतासाजी कर

*आरोपी*-: सोमेश उर्फ सोनू पिता स्व०देवेन्द्र सोनी उम्र 18 वर्ष 6 माह साकिन लाईनपारा नगरी,थाना नगरी से घटना में प्रयुक्त प्लेजर कमांक CG 17 KD 3767 को दिनांक 11.12.22 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी सोमेश पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा एवं चाकूबाजी के मामले में थाना नगरी के अप० क० 107 / 22 धारा 294,323,506,324,34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चूका है।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी०के० कुर्रे, प्रआर०रामकृष्ण साहू,आरक्षक योगेश ध्रुव, सौरभ साहू, धरमवीर सिंह राजपूत, तरूण कोकिला का विशेष योगदान रहा।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,