ब्रेकिंग : झारखंड के बूचड़खाना ले जाते दो गौ तस्करों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 48 नग मवेशी भी जप्त पढ़िए पूरा मामला

 

कुनकुरी द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क । जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में झारखंड के दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छत्तीसगढ़ से 48 नग गाय और बेल को तस्करी कर झारखंड के बूचड़खाना ले जा रहे थे।

मामले की जानकारी देते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने द प्राइम न्यूज़ को बताया कि 27 जुलाई को ग्रामीणों से सूचना मिली की ग्राम ढोढ़ीडांड नदी जंगल के पास 2 व्यक्ति गाय बैल मवेशी को मारते पीठते हांकते हुए ले जा रहे हैं जिसकी सूचना पर गौ तस्करी के संदेह पर पूछताछ करने पर अपना नाम शमशाद खान एवं कजरू कुमार निवासी गोविंदपुर का होना बताये, जिनके द्वारा ज़ुबैर खान निवासी गोविंदपुर झारखंड का 48 रास गौ बैल मवेशी को गोविंदपुर झारखंड बूचड़ खाना लेकर जाना बताये शमशाद एवं कजरू को नोटिस देकर पूछा गया कि उक्त मवेशी के संबंध में कोई दस्तावेज होने पर पेश करे परन्तु इस संबंध में कोई दस्तावेज नही होना लेख कर दिए
शमशाद खान पिता सिराजुद्दीन 24 वर्ष व कजरू कुम्हार पिता राय मोहन 19 वर्ष निवासी गोविंदपुर झारखंड के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम के धारा 4,10 का अपराध पाये जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है।

 

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उ. नि. भास्कर शर्मा , प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे , कार्तिक भगत, आरक्षक प्रमोद रौतिया ,संदीप, भास्कर दास , की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal