जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है ओर संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ते रही है, स्वास्थ्य विभाग CMHO रंजीत टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घण्टे में जिले में कोरोना संक्रमण के 115 मामले दर्ज किए गए है। जिसमे जशपुर में 26 लोदाम में 9 बगीचा 5 दुलदुला 12 कुनकुरी 14 मनोरा 4 फरसाबहार 12 कांसाबेल 5 एवं पत्थलगांव में 28 संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें एंटीजन टेस्ट में 66 , RTPCR के 18 एवं ट्रु नाट 31 मिले है इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 963 पहुंच गई है, वही जिले में अब तक कुल 28040 संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमे से 26845 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं।