जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने सूने मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नवासाय राम भगत उम्र 52 साल निवासी कदमटोली जशपुर ने 26 सितम्बर को थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः लगभग 10 बजे यह घर का दरवाजा में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ सब्जी बेचने के लिये जशपुर बाजार की ओर गया था, सब्जी बेचकर रात्रि 9 बजे वापस अपने घर में आया तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था एवं घर में रखा गुल्लक टूटा हुआ है और उसमें डाला हुआ 5-10-20 रूपये का सिक्का कुल करीबन 1300 रूपये, एक जोड़ी चांदी का पायल कीमती 2000 /- रू., एक नग सोने का कान का बाली रिंग कीमती 3000 /- को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना जशपुर में धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर संदेही मंजीत बघेल हॉल निवासी तहसील के पीछे जशपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह उक्त दिनांक के शाम लगभग 07 बजे प्रार्थी के घर में प्रवेश कर प्रार्थी के घर का दरवाजा का ताला तोड़कर गुल्लक से 1200 रू, 01 जोड़ी चांदी का पायल व 01 नग सोने का बाली को चोरी करना बताया, आरोपी के पेश करने पर 5-10-20 का सिक्का कुल रू. 1100 /- एवं 01 जोड़ी चांदी का पायल व 01 नग सोने का बाली को जप्त किया गया है। *आरोपी मंजीत बघेल उम्र 22 साल निवासी भींजपुर थाना दुलदुला* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी. के.पी. सिंह, प्र.आर. मिथलेष यादव, आर. शोभनाथ सिंह, आर. हेमंत कुजूर, आर. बसंत खुटिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।