Breaking : प्रधान आरक्षक ने खुद को मारी गोली, एनएसपीसीएल पावर प्लांट में तैनात था प्रधान आरक्षक, मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

दुर्ग भिलाई द प्राइम न्यूड नेटवर्क। जिले के पुरैना में सेल व एनटीपीसी के सयुंक्त उपक्रम एनएसपीसीएल पुरैना भिलाई तीन मे केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के हवलदार ने अपनी कनपटी पर पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर ने बताया कि प्रधान आरक्षक द्वारा की गई आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मोबाइल फोन भी लॉक है ।हरियाणा से परिजनों के बाद ही कुछ जानकारी हासिल हो सकेगी। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे की है। मृतक सुदर्शन सिंह (49 वर्ष) हरियाणा का रहने वाला है। दोपहर के वक्त संयंत्र में गोली चलने की आवाज के बाद हडकंप मंच गया। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि एनएसपीसीएल के सीआईएसएफ के शस्त्रागार में दोपहर 1:30 बजे केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के हवलदार ने पिस्टल से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हवलदार सुदर्शन सिंह (49 वर्ष) के रूप में हुई जो कि वर्ष 2019 से भिलाई मे तैनात था तथा मई 2021 में ही छुट्टी से अपने गृह राज्य से लौटा था। उसका परिवार हरियाणा में रहता है। हवलदार सुदर्शन सिंह सीआईएसएफ के बैरक में रहते थे। घटना की जानकारी लगते ही सीआईएसएफ के डीआईजी हिमांशु पाण्डेय, छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर, पुरानी भिलाई थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह बघेल,भट्ठी थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवायी। घटनास्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,