द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क तुमला नीतीश : जिले के तुमला थाना क्षेत्र में 58 वर्षीय अधेड़। के फांसी लगा कर आत्महत्या कर मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने के लिए पैसे ना मिलने से अधेड़ ने फांसी लगा ली फिलहाल पुलिस नेमार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,
https://theprimenews24.com/video-while-dancing-on-the-song-of-the-film-khalnayak-the-young-man-stabbed-himself-in-the-chest-the-death-of-the-young-man-celebrating-holi-by-drinking-alcohol-the-weak-hearted-should-not-watch/
घटना जिले के तुमला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत भेलवां के फिटिंगटोली की है, इस संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नत्थू साय होली के दिन जमकर शराब का सेवन किया। दिनभर शराब पीने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो शाम को अपनी पत्नी नीरपति से शराब पीने के लिये पैसे मांगा ने घर गया, लेकिन पत्नी ने शराब पीने के लिये पैसे देने से मना कर दिया।
https://theprimenews24.com/big-breaking-traumatic-road-accident-speeding-havoc-uncontrolled-motorcycle-collided-with-tree-two-youths-died-on-the-spot/
पैसे देने से मना करने पर गुस्से मे आकर नत्थू साय फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, उन्होंने बताया कि मामले की सूचना और मर्ग कायम पंचनामा कार्यवाही ओर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सोप दिया है मामले की जांच में जुट गई है,