Breaking Jashpur : जिले में कोरोना के 13 मरीज मिले,सक्रिय केस की संख्या हुई 50,राज्य में भी स्थिति बिगड़ी

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में तेजी से स्थिति बिगड़ती जा रही है। बीते 24 घण्टे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 13 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की है। बीते चार दिनों में जिले 43 मरीजो कि पहचान की गई है। जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार 3 जनवरी की स्थिति में जिले में सक्रिय केस की संख्या 50 हो चुकी है। वहीं अगर प्रदेश की बात की जाए तो सोमवार को छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 698 कोरोना मरीजो की पहचान की गई है। प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या 1942 हो चुकी है।
मुख्य मंत्री ने की स्थिति की समीक्षा- इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक आपात बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की है। हालांकि इसमे फिलहाल किसी नए प्रतिबंध की घोषणा नहीं कि गई है,लेकिन कोरोना गाइड लाइन के पालन में सख्ती और बड़े सार्वजनिक आयोजनों को रोकने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूर दिया है।

Rashifal