Breaking Jashpur : ओड़िसा से उत्तरप्रदेश गांजा तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार, होंडा सिटी कार में कर रहे थे गांजा की तस्करी साढ़े 6 लाख का 65 किलो गांजा जप्त…..

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क: जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने नंबर प्लेट बदलकर गांजे की अंतरराजिय तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 65 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जबकि गए गांधी की कीमत साढ़े 6  बताई जा रही है

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु नामनी चौक तपकरा में पुलिस टीम द्वारा समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा थी, चेकिंग दौरान दिनांक 22.01.2022 के प्रातः 09ः00 बजे में मुखबीर से सूचना मिला कि एक होंडा सिटी कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर संबलपुर (ओड़िसा) से कार में गांजा भरकर तस्करी करते हुये प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की ओर ले जा रहे हैं,

Breaking Jashpur : 7 साल की मासूम को बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, मुहँ दबा कर आधी रात को घटना को दिया था अंजाम….

 

इस सूचना पर हमराह स्टॉफ के नाकाबंदी कर सामने से आ रही होंडा सिटी कार क्र. OR 02 AF 4695 को रोककर चेक किया गया, चेक करने के दौरान उक्त कार के नंबर प्लेट के नीचे एक और नंबर प्लेट लगा हुआ मिला जिसमें MH 12 AF 4695 लिखा है।  वाहन के अंदर बैठे दो व्यक्ति 1-ओम प्रकाश यादव एवं 2-मोहम्मद शाहिद मिले तथा वाहन को बारीकी से चेक करने पर गाड़ी की डिक्की में छिपाकर रखे 65 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 06 लाख 50 हजार रू. मिलने पर जप्त किया गया।

उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को संबलपुर (ओड़िसा) से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को जप्त कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी ओम प्रकाश यादव उम्र 35 वर्ष निवासी देवा पोस्ट दसवार थाना माड़ा जिला प्रयागराज (उ.प्र.) एवं (2) मोहम्मद शाहिद उम्र 24 वर्ष निवासी कोरांव मोहल्ला कटरा थाना कोरांव जिला प्रयागराज (उ.प्र.)* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 22.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, स.उ.नि. अजय लकड़ा, प्र.आर. नरेश प्रधान, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर.  संतुराम यादव, आर. अविनाष लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।
———000——-

Rashifal