Breaking jashpur : 15 साल की नाबालिग एक दिन हो गई अचानक गायब, जशपुर पुलिस की टीम ने बिहार से किया बरामद, सकुशल सौंपा परिजनों को,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले की लोदाम चौकी पुलिस ने
15 वर्षीय गुम हुई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है पुलिस की टीम ने लडक़ी को बिहार से बरामद किया है, ओर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोदाम चौकी क्षेत्र की रहने वाली 43 वर्षीय चाचा ने 24 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग भतीजी किसी को बिना बताए शाम को घर से निकल कर कहीं चली गई है जिसके बाद वापस नहीं लौटी आसपास खोजने पर भी उसका पता नहीं चल पाया, रक्षा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज किया और नाबालिक लड़की की तलाश शुरू की,

इस दौरान पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई पुलिस की जांच के दौरान एवं मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की मदद से पुलिस ने नाबालिग लड़की के बिहार के पूर्णिया में होने की जानकारी प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस की एक टीम सीधे बिहार के लिए रवाना हुई, और बिहार की स्थानीय पुलिस से संपर्क कर नाबालिक को बरामद कर लोदाम लेकर आई और परिजनों को सुपुर्द किया, प्रकरण की विवेचना एवं अपहृता को बरामद करने में स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, आर. महेश मालाकार, म.आर.प्रतिमा तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal