जशपुर द प्राइम न्यूज़ : घर से अचानक लापता हुई 17 साल की नाबालिक लड़की को जशपुर पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश से बरामद किया है, और परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, नाबालिक काम करने के उद्देश्य से बिना बताए घर से हिमाचल प्रदेश चली गई थी, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर नाबालिक की पता चला में जुट गई थी,
https://theprimenews24.com/police-three-officers-of-the-police-department-retired-the-additional-superintendent-of-police-honored-by-giving-a-year-shriphal-gave-a-heartfelt-farewell/
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय प्रार्थी ने 18 अप्रैल को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्ष 6 माह की नाबालिग लड़की 17 अप्रैल को बिना बताये कहीं चली गई है, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की संभावना पर धारा 363 भी दर्ज किया था,
https://theprimenews24.com/good-news-three-year-old-innocent-shreyansh-who-came-back-in-the-lap-of-his-parents-with-the-vigilance-of-the-police-constable-was-wandering-out-of-the-house-in-this-way-in-the-streets-of-the-cit/
पुलिस ने नाबालिग लड़की के गुम होने की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल के सहयोग से अपहृता के हिमाचल प्रदेश में मौजूद होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गुम बालिका को बरामद किया गया, पूछताछ में उक्त बालिका द्वारा अपने साथ किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने से इंकार किया। उक्त बालिका को सकुशल पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सौंपा गया।गुम बालिका की बरामदगी में स.उ.नि. जयनंदन मार्बल, स.उ.नि. राजेश यादव, आर. सुशील तिर्की, म.आर. सपना इंदवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।