जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर शहर के नजदीक किनकेल घाट के ऊपरी हिस्से में अनियंत्रित होकर ओमनी कार पेड़ से जा टकराई जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए हैं, सभी को जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि ओमनी कार में 5 महिलाएं एवं 3 पुरुष बैठे थे,
घटना के समझ में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के लक्ष्मी नगर मैं छठी के कार्यक्रम में शामिल होने 8 लोग खूंटी टोली से आए थे, छठी का कार्यक्रम निपटाने के बाद करीब शाम साढ़े 6 बजे के आसपास खूंटी टोली लौट रहे थे इसी दौरान किनकेल घाट आटा पाट के आगे तेज रफ्तार होने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, घटना में 8 लोगों को चोटें आने की जानकारी मिली है जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है , घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है,
