Breaking Jashpur : प्यार के जाल में उलझ किशोरी चली गई दिल्ली, आरोपी ने किया दुष्कर्म का ऐसा काम, इस तरह पुलिस ने छुड़ाया चुंगल से, आरोपी गिरफ्तार

 

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क।  17 साल की नाबालिग किशोरी परिजनों को किसी काम से दरबारी टोली जाने के नाम से निकल कर गायब हो गई। परिजनों की सूचना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पूछताछ में पीड़िता की एक सहेली ने बताया कि वह अपरिहता को पुलिस पेट्रोल पंप के पास छोड़ कर आई थी। मामले की प्रारंभिक जांच में किशोरी के एक अज्ञात आरोपी के साथ जाने की पुष्टि होने पर धारा 366,376 एवं पास्को एक्ट कि धारा 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर , एएसपी सुश्री उनैजा खातून , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र सिंह परिहार के निर्देशन में अपहता नाबालिग लडकी एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु टीम गठित कर दिल्ली भेजा गया। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पीडिता का बरामदगी ग्राम चिल्ला अरमापुरा मयूर बिहार -1 पुलिस थाना मयूर बिहार -1 पूर्वी दिल्ली से किया गया। बरामदगी पश्चात पीडिता का कथन लिया गया जो अपने कथन में बताई कि दिल्ली के रोनक वाल्मीकि ने जशपुर से शादी करने का झांसा देकर भगाकर पटना ले जाकर पीडिता नाबालिग के साथ गलत काम बलात्कार किया और अपने किराया का मकान मयूर बिहार -1 पूर्वी दिल्ली में रखा था बताई जिससे पीडिता नाबालिग बालिका के साथ गलत होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366,376 भादवि एवं पास्को एक्ट कि धारा 4 जोडी गई है । आरोपी रोनक वाल्मीकी पिता संजय वाल्मीकी उम्र 19 वर्ष साकिन चिल्ला अरमापुरा मयूर बिहार -1 पुलिस थाना मयूर बिहार -1 पूर्वी दिल्ली के विरुद्व पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर , ट्रांजिट रिमाण्ड में जशपुर थाना लाया गया है । एवं आरोपी का स्वास्थ परीक्षण कोविड 19 परीक्षण कराने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्रवाई में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे , सउनि केरकेटटा , आरक्षक आनंद खाखा , महेश्वर राम भगत , महिला आरक्षक लीना , कमली पैंकरा एवं साइबर सेल के सउनि अंसारी , आरक्षक अनिल सिंह , आरक्षक सानेसाय का सराहनीय योगदान रहा । .

Rashifal