Breaking jashpur : शराबी शिक्षकों के बाद अब शराब के नशे में धुत मिली शिक्षिका, BEO पहुंचे थे स्कूल के निरीक्षण पर, हुई कार्यवाई,, देखिए वीडियो,,,,,

जशपुर : जिले की शिक्षा व्यवस्था के आए दिन चर्चे होते रहते हैं आए दिन शराबी शिक्षकों की हरकतें सामने आती रहती हैं लेकिन इस बार कुछ अलग है इस बार एक महिला शिक्षिका नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची और शिक्षा के मंदिर में बेसुध होकर कुर्सी पर सोते मिली, ऐसा तब हुआ जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्धिकी औचक निरीक्षण स्कूल पहुंचे तब शिक्षिका बेसुध कुर्सी पर पड़ी मिली मामले में विकास लखंड शिक्षा अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस में की और महिला का मुलाहिजा करवा कर पुलिस थाने लाया गया।

दरअसल यह पूरा मामला जशपुर विकासखंड के ग्राम टिकैटगंज के सरकारी स्कूल का है विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्धकी गुरुवार की सुबह 11:00 बजे स्कूल के निरीक्षण के लिए अचानक पहुंच गए, दौरान सहायक शिक्षिका जगपति भगत बेसुध होकर क्लास रूम की कुर्सी पर शराब के नशे में धुत होकर पड़ी मिली बच्चे क्लास रूम में बैठे शराबी शिक्षिका की हरकतों को देख रहे थे,

इस तरह की शराब शिक्षिका की हरकत को देख कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जानकारी सीधे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय को दे दी जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और शराबी शिक्षिका को वाहन में बैठाकर थाने ले आई जिसके बाद उसका मुलाहिजा कराया गया, जिसमें शिक्षिका शराब के नशे में पाई गई मामले पुलिस अपनी ओर से वैधानिक कार्रवाई कर रही है,

वही विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्धकी ने बताया कि औचक निरीक्षण में ग्राम टिकेटगंज के स्कूल पहुंचे थे वहां सहायक शिक्षिका शराब के नशे में उन्हें धुत मिली जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज कराई है साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को भी शिक्षा के ऊपर कार्यवाही करने के लिए पत्र भी लिख दिया है,

 

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal