द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क पत्थलगांव । जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिलो चोरी की वारदात ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था, चोरी की इन वारदातो का पत्थलगांव पुलिस ने खुलासा करते हुए मोटरसाइकिल चोर गेंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने मामले में 16 मोटरसाइकिल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले 4 खरीददारों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन मोटरसाइकिल चोरों के गैंग को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एसडीओपी योगेश देवांगन तथा थाना प्रभारी पत्थलगांव को टीम बना कर जाँच कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए, पुलिस की टीम को इसी दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पाली डीह का आर्यन यादव दीवानपुर का राजेश यादव , मंटू नट,शिवम् नट, पतरा पाली का अजित कुजुर,ग्राम जगडा का मिथुन एक्का,रोशन एक्का सभी लोग गैंग बनाकर सिलसिलेवार तरीके से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तथा ग्राहक ढूंढ़कर चोरी की बाइक को आस पास के एरिया में खपाते है । मामले में सूचना पर संदेहियों को अलग अलग जगह से टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर गैंग बनाकर बाइक चोरी करना स्वीकार किए जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर 16 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले 04 ग्राहकों ललित यादव निवासी दिवानपुर,प्रदीप यादव निवासी पीठा आमा ,देवेन्द्र नाथ सिंह निवासी घरघोड़ा,महावीर सोनवानी निवासी घरघोडा के कब्जे से भी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर उनके खिलाफ धारा 411 के तहत कार्यवाही की जा रही हैबवही चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4)/379 411,34 के तहत कार्यवाही की जा रही है । इसके अलावा धारा 379, 154/21धारा 457,380 , 129/21 धारा 379, 164/21 चोरी गए मोटरसाइकिलों को भी पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है ।
समस्त कार्यवाही में निरीक्षक संतलाल आयाम, ए एस आई के के साहू, ए एस आई एन पी साहू, ए एस आई राजेश यादव,प्रधान आरक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, आरक्षक कमलेश वर्मा , तुलसी रात्रे, रमन पाटले, आशिशन टोप्पो,सतीश मिंज,संतोष बेदी,लवकुमार ,मुकेश सारथी,प्रवीण केरकेट्टा,सुरेन्द्र यादव, श्यामसुंदर सिंदार का विशेष योगदान रहा ।