ब्रेकिंग जशपुर : मवेशी तस्कर गिरफ्तार, पीकअप में भर कर झारखंड तस्करी करने के फिराक में था आरोपी

दुलदुला द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। दुलदुला पुलिस ने पीकअप वाहन में मवेशी तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23.08.2021 को थाना दुलदुला को मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की पीकअप वाहन में मवेशी तस्करों द्वारा मवेशी को ठूस – ठूसकर क्रूरतापूर्वक भरकर तेजी से चलाते हुये चटकपुर की ओर से झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं , इस सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को साथ लेकर ग्राम कोरना महिमा स्कूल चौक के पास पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सामने से आ रही पीकअप वाहन क्र . जे.एच. 07 / ई / 7504 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में मवेशी तस्कर के द्वारा 06 रास बैल मवेशियों के चारो पैर को रस्सी से बांधकर क्रूरतापूर्वक भरकर झारखंड राज्य के बुचड़खाना ले जाना पाया गया । उक्त पीकअप वाहन के चालक मो.आलम खान से वाहन में मवेशी भरकर परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर वैद्य दस्तावेज की मांग किया गया , जो कोई कागजात नहीं होना बताया । मामले में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर थाना दुलदुला में धारा 4 , 6 , 10 छ.ग. कृषि पशु परि.अधि . के अंतर्गत अपराध दर्ज कर छ : रास मवेशी बैल कीमती 25 हजार रू . एवं एक पीकअप वाहन कीमती 02 लाख रू . को जप्त कर प्रकरण के आरोपी मो . आलम खान उम्र 45 साल निवासी चीरबगीचा जशपुर को दिनांक 23 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह , प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव , आरक्षक अलेकसियुस तिग्गा , याकुब एक्का , आदित्य साय पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Rashifal