ताजा खबरें

Breaking Jashpur : दिव्यांग केंद्र में दुष्कर्म के मामले में कलेक्टर ने डीएमसी को थमाया नोटिस, 48 घण्टे में मांगी सफाई ,

 

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क । दिव्यांग प्रशिक्षण छात्रावास में नि:शक्त बालिकाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैंकरा को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। जारी किए गए शोकाज नोटिस में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि उन्होनें घटना के बाद दिव्यांग केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि छात्रावास अधिक्षक,छात्रावास में रहते ही नहीं हैं। कलेक्टर ने छात्रावास और प्रशिक्षण केन्द्र का डीएमसी विनोद पैंकरा द्वारा निरीक्षण ना किए जाने पर भी सफाई मांगी है। सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत जारी किए गए नोटिस में कलेक्टर महादेव कावरे ने दो दिन के अंदर जबाव मांगा है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जानकारी के लिए बता दें कि शर्मनाक और अमानवीय घटना उजागर होने के बाद से ही राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैंकरा की कार्यशैली को लेकर आम लोगों से लेकर प्रशासनिक हलकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। भाजपा ने भी रविवार को धरना प्रदर्शन कर,डीएमसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर,तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

Rashifal