Breaking jashpur : देशी शराब नही देने से युवकों ने बुजुर्ग महिला पर किया देशी हथियार से हमला, महिला को आई गंभीर चोटें, पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की टीम घटनास्थल पर, चारों और नाकेबंदी,,,पढ़िए पूरी खबर,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने फ़ायरिंग कर महिला को घायल कर दिया महिला को इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल भर्ती कारवाया गया है, वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है आला अधिकारी घटना स्थल पहुँच गए है, हालांकि यह स्पष्ट नही हो पाया कि महिला पर किस हथियार से हमला किया गया,

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गायलूँगा की रहने वाली 62 वर्षीय मोहनी बाई पति भूलन जाति भुईँहर के पास सुबह लगभग 5 बजे दो युवक मोटरसाइकिल में आये और देशी महुआ शराब की मांग की, बुजुर्ग महिला ने जब शराब नही होने की बात कही तो दोनों युवक भड़क गए और महिला को पकड़ने का प्रयास करने लगे, चुकी महिला का पति बाड़ी में ही कुछ कार्य कर रहा था इसलिए महिला डर से अपने पति की ओर भागी,इतने में पीछा करते हुए बाड़ी के गेट के पास ही दोनों युवकों ने महिला को पकड़ लिया और किसी देशी हथियार से उस पर हमला किया जिससे उसकी नाक एवं आंख के नीचे चोट आई है, घायल महिला को कुनकुरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल किस हथियार से हमला किया गया यह स्पष्ट अभी तक नहीं हो पाया है,वहीं प्रथम दृस्टिया अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना किसी पारिवारिक विवाद को लेकर हुई होगी जो काफी समय से चला आ रहा होगा, लेकिन घटना कारण अब तक स्पष्ट नहीं है पुलिस मामले की जांच कर रही है

वहीं घटना की सूचना पर नारायणपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुँच जांच शुरू की है, साथ ही जिले के नव पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय भी तड़के ही घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, उन्होंने बताया कि 62 साल की बुजुर्ग महिला को शराब ना देने को लेकर विवाद के बाद किसी देशी हथियार से हमला किया गया है, चेहरे पर चोट आई हैं लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किस हथियार से किया गया है फिलहाल महिला को इलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चारों और नाकेबंदी की गई है पुलिस टीम लगातार आरोपियों का पता तलाश कर रही है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा,

 

 

 

Rashifal