ताजा खबरें

Breking jashpur: देव स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण,विरोध में ग्रामीण हुये एकजुट,ग्राम सभा में बैठक आहूत कर सीमांकन व अतिक्रमण हटाने दिया आवेदन।

जशपुरनगर: जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत कालिया में सार्वजनिक सहित देवस्थलों में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर इसका विरोध कर रहें हैं।

 

ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुये ग्राम सभा की बैठक आहूत कर लिखित आवेदन देकर इसे हटाये जाने के साथ ही उक्त स्थानों का सीमांकन कराने के लिये लिखित आवेदन दिया है।

ग्रामीणों कब कहना है कि ग्राम पंचायत कालिया के चार स्थानों में क्रमशः बाजार डांड,सरना व सरना महादेव खसरा नंबर 886,1151,कीर्तन भवन,इसके साथ ही हनुमान मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करने ग्राम सभा अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर निवेदन किया गया है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त देव स्थलों से उनकी आत्मीयता और विश्वास बना हुआ हैं, जिसे प्रतिवर्ष विधि अनुसार विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम कर उनकी आस्था बनी हुई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal