ताजा खबरें

Breaking jashpur : पहले नाबालिग को फसाया प्रेम जाल में फिर दिया शादी का झांसा और भगा ले गया तेलंगाना, दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम, पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार नाबालिक बालिका को किया बरामद,,,पढ़िए,,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : नाबालिग बालिका को तेलंगाना ले जाकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोप है कि 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग को आरोपी पहले तो प्यार के झांसे में लिया ओर शादी करने की बात कह कर अपने घर लेजर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, वही पुनः आरोपी ने शादी का प्रलोभन देते हुए पीड़िता को भगाकर तेलंगाना ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है,

Advertisements

Trust campaign : विश्वास अभियान के तहत पुलिस की साइबर पाठशाला, जानिए पुलिस की इस साइबर पाठशाला की खासियत,,,,

 

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव क्षेत्रान्तर्गत के प्रार्थी 28 नवंबर 2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी कुनकुरी हॉस्टल में रहकर पढ़ती है, ओर आज सुबह वह अपने पुत्र के साथ अपनी बेटी को लेने कुनकुरी गये थे, लेकर वापस घर लौटे तो बेटी ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को दोपहर 2 बजे बस में बैठकर हॉस्टल कुनकुरी जा रही थी तभी आरोपी घनशयाम यादव उर्फ घोनो ने मोबाइल से कॉल कर कहा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, शादी करना चाहता हूं कहकर बहला-फुसलाकर बस से उतार कर मोटर सायकिल में बैठाकर आरोपी अपने घर ले गया और रात्रि में उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन दुष्कर्म किया, मना करने पर मारपीट किया, ओर से 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक घर मे रख कर उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म किया,प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरद्ध धारा 363, 366, 376, 323 एवं लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि 212 की धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में लग गई, इधर आरोपी घोनो उर्फ घनश्याम यादव को इस बात की भनक लगी वह फरार हो गया और पुलिस से बचता रहा,

वही 4 मार्च 2022 को पुनः नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 2 मार्च 2022 को अपनी पत्नी के साथ बैल चराने गया था, घर में उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी जब वह शाम को घर वापस लौटे तो कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी घर में नहीं थी, आसपास रिष्तेदारों में पता-तलाश किये, पता नहीं चला, तो प्रार्थी को शंका हुई कि उसकी नाबालिग पुत्री को संदेही घोनो उर्फ घनश्याम यादव बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है,
मामले में पुनः पुलिस ने 363 का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई,

वहीं पुलिस आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश कर रही थी की पुलिस को पता चला कि नाबालिक आरोपी के साथ तेलंगाना में हैं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम तेलंगाना पीरला गुड़म रंगाड़ीडीह भेजी, जहां से पीड़िता नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया, नाबालिक द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया कि शादी करने का झांसा देकर बहला- फुसलाकर पीरला गुड़म जिला रंगाड़ीडीह (तेलंगाना) ले गया, जहां पर कार्टून फैक्ट्री के रूम में रहकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, वही मामले में पुलिस ने आरोपी घोनो उर्फ घनश्याम उम्र 23 वर्ष निवासी पाकरगांव रूपापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई।मामले की जांच और आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन,एल राठिया, स,उ,नि,जयसिंह मिर्रे,आरक्षक पवन पैंकरा, आरक्षक प्रमोद कुमार जोल्हे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal